लॉन्च से पहले Realme A1 के स्पेसिफिकेशन्स लीक, जानें क्या है खास


रियलमी 2019 की शुरुआत में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपने नए डिवाइस रियलमी ए1 को लॉन्च कर सकती है। रियलमी अपने इस नए डिवाइस में कई बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराने वाली है।

चीन की स्मार्टफोन कंपनी Realme जल्द ही भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Realme A1 लॉन्च कर सकती है। हालांकि इस फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ वक्त है लेकिन लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लीक हुई जानकारियों के मुताबिक रियलमी ए1 का लुक कंपनी के बाकी फोन्स के जैसा ही रहना वाला है। रेंडर हुई तस्वीरों को देख कर लग रहा है कि फोन में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ फ्रंट कैमरा यूनिट मौजूद है और इसके साथ ही फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। रियलमी के बाकी डिवाइसेज की तरह ही इसमें भी फेस अनलॉक फीचर दिया जा सकता है।

 
बताया जा रहा है कि इस फोन में 2जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ मीडियाटेक हीलियो पी70 चिपसेट दिया जाएगा। फटॉग्रफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। सेल्फी के लिए रियलमी ए1 में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ऐंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर चलने वाले इस फोन में 4,200 mAh की बैटरी दी जाएगी, लेकिन यह फास्ट सपॉर्ट करेगा या नहीं इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

Droidshout की एक रिपोर्ट के मुताबिक रियलमी ए1 को हाल ही में लॉन्च हुए Realme U1 के नीचे वाले सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। जहां तक इस फोन के कीमत की बात है तो इसे 10,000 रुपये से कम की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
 

गौरतलब है कि रियलमी ने इसी साल भारत में एंट्री की है और 6 महीने के अंदर ही कंपनी ने भारत में 5 स्मार्टफोन्स Realme 1, Realme 2, Realme 2 Pro, Realme C1 और Realme U1 को लॉन्च कर दिया। बिक्री के मामले में भी रियलमी भारत की टॉप 5 कंपनियों में तीसरे स्थान पर है। 
DroidShout ने रिपोर्ट जारी की थी जिसमें बताया गया था कि Realme A1 को कंपनी के लाइनअप में Realme U1 के लिए नीचे जगह दी जाएगी. अब चूंकि Realme U1 की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है ऐसे में नए स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये के आसपास हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्राहकों को ये स्मार्टफोन ब्लैक और येलो कलर में उपलब्ध होगा.  

Specifications


 Summary

  • PERFORMANCEOcta core
  • DISPLAY6.2" (15.75 cm)
  • STORAGE16 GB
  • CAMERA13 MP + 2 MP
  • BATTERY4200 mAh
  • RAM2 GB
  • LAUNCH DATE IN INDIAJanuary 30, 2019 (Unofficial)

Special Features

  • FINGERPRINT SENSOR POSITIONRear
  • OTHER SENSORSLight sensor, Proximity sensor, Accelerometer
  • FINGERPRINT SENSORYes

General

  • OPERATING SYSTEMAndroid v8.1 (Oreo)
  • SIM SLOTSDual SIM, GSM+GSM, Dual VoLTE
  • MODELA1
  • LAUNCH DATEJanuary 30, 2019 (Unofficial)
  • CUSTOM UIColorOS
  • BRANDRealme
  • NETWORK4G: Available (supports Indian bands) 3G: Available, 2G: Available
  • FINGERPRINT SENSORYes

Multimedia

  • LOUDSPEAKERYes
  • AUDIO JACK3.5 mm

Performance

  • CHIPSETMediaTek Helio P70
  • GRAPHICSMali-G72 MP3
  • PROCESSOROcta core (2.1 GHz, Quad core, Cortex A73 + 2 GHz, Quad core, Cortex A53)
  • ARCHITECTURE64 bit
  • RAM2 GB

Display

  • DISPLAY TYPEIPS LCD
  • BEZELLESS DISPLAYYes with waterdrop notch
  • PIXEL DENSITY271 ppi
  • SCREEN SIZE6.2 inches (15.75 cm)
  • SCREEN RESOLUTION720 x 1520 pixels
  • TOUCH SCREENYes Capacitive Touchscreen, Multi-touch

Storage

  • INTERNAL MEMORY16 GB
  • EXPANDABLE MEMORYYes Up to 256 GB

Camera

  • SETTINGSExposure compensation, ISO control
  • CAMERA FEATURESDigital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus
  • IMAGE RESOLUTION4128 x 3096 Pixels
  • AUTOFOCUSYes
  • SHOOTING MODESContinuos Shooting, High Dynamic Range mode (HDR)
  • RESOLUTION8 MP Front Camera
  • FLASHYes LED Flash

Battery

  • USER REPLACEABLENo
  • TYPELi-ion
  • CAPACITY4200 mAh

Network Connectivity

  • WIFIYes Wi-Fi 802.11, b/g/n
  • WIFI FEATURESMobile Hotspot
  • BLUETOOTHYes
  • VOLTEYes
  • USB CONNECTIVITYMass storage device, USB charging, microUSB 2.0
  • NETWORK SUPPORT4G (supports Indian bands), 3G, 2G
  • GPSYes with A-GPS
  • SIM 14G Bands:TD-LTE 2300(band 40) FD-LTE 1800(band 3)3G Bands: UMTS 2100 / 900 MHz2G Bands: GSM 1800 / 900 MHz GPRS:Available EDGE:Available
  • SIM 24G Bands: TD-LTE 2300(band 40) FD-LTE 1800(band 3)3G Bands: UMTS 2100 / 900 MHz 2G Bands: GSM 1800 / 900 MHz GPRS:Available EDGE:Available