Samsung ला रही Galaxy M सीरीज के तीन स्मार्टफोन, 28 जनवरी को होगी लॉन्चिंग
Xiaomi को देने टक्कर के लिए दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग कम कीमत वाली नई स्मार्टफोन सीरीज Galaxy M लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में कंपनी एक साथ तीन स्मार्टफोन- Galaxy M10, Galaxy M20 और Galaxy M30 लॉन्च करेगी।
दक्षिण कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Samsung भारत में नई बजट स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने जा रही है। चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi को टक्कर देने वाली इस सीरीज का नाम Galaxy M है। इस सीरीज में कंपनी एक साथ तीन स्मार्टफोन- Galaxy M10, Galaxy M20 और Galaxy M30 लाने जा रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि भारत में इसकी लॉन्चिंग 28 जनवरी को की जाएगी।
खास बात है कि सैमसंग की इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत करीब 10 हजार रुपये से शुरू हो सकती है। नई सीरीज की बिक्री के लिए कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon इंडिया से भी साझेदारी की है। इसके अलावा इन स्मार्टफोन्स को सैंमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीदा जा सकेगा। कंपनी का कहना है कि सैमसंग गैलेक्सी एम स्मार्टफोन्स में पावरफुल डिस्प्ले, पावरफुल कैमरा, पावरफुल बैटरी के अलावा प्रोसेसर भी दमदार होगा।
सैमसंग Galaxy M10 के स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग Galaxy M10 में 6.2 इंच की Infinity-V डिस्प्ले के साथ वॉटरड्रॉप नॉच भी मिल सकती है। गैलेक्सी एम10 में 1.6GHz का ऑक्टा-कोर Exynos 7870 प्रोसेसर, 3GB रैम के साथ 16/32 जीबी की स्टोरेज और 3,400mAh की बैटरी दी जा सकती है।
सैमसंग Galaxy M10 के स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग Galaxy M10 में 6.2 इंच की Infinity-V डिस्प्ले के साथ वॉटरड्रॉप नॉच भी मिल सकती है। गैलेक्सी एम10 में 1.6GHz का ऑक्टा-कोर Exynos 7870 प्रोसेसर, 3GB रैम के साथ 16/32 जीबी की स्टोरेज और 3,400mAh की बैटरी दी जा सकती है।
सैमसंग Galaxy M20 के स्पेसिफिकेशन्स
ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ आने वाले इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है। गैलेक्सी एम20 में 6.13 इंच की Infinity-V डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर Exynos 7885 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में 3GB रैम और 32/64 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट और 13+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ आने वाले इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है। गैलेक्सी एम20 में 6.13 इंच की Infinity-V डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर Exynos 7885 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में 3GB रैम और 32/64 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट और 13+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
सैमसंग Galaxy M30 के स्पेसिफिकेशन्स
गैलेक्सी एम30 की खास बात ट्रिपल रियर कैमरा होगा। इसमें 13 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल वाले तीन रियर कैमरा हो सकते हैं। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा होगा। इसके अलावा इस फोन में 5000mAh की बैटरी, Infinity-V डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर Exynos 7885 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64/128जीबी स्टोरेज दी जा है।
गैलेक्सी एम30 की खास बात ट्रिपल रियर कैमरा होगा। इसमें 13 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल वाले तीन रियर कैमरा हो सकते हैं। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा होगा। इसके अलावा इस फोन में 5000mAh की बैटरी, Infinity-V डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर Exynos 7885 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64/128जीबी स्टोरेज दी जा है।
7,990 रुपये हो सकती है M10 की शुरुआती कीमत
Galaxy M10 का 16GB स्टोरेज और 2GB रैम वाला वेरियंट 7,990 रुपये से शुरू होगा। वहीं, इसका 32GB स्टोरेज और 3GB रैम वाला वेरियंट 9,490 रुपये के आसपास हो सकता है। दूसरी ओर Galaxy M20 का 32GB स्टोरेज और 3GB रैम वाला वेरियंट 10,990 रुपये से शुरू हो सकता है, साथ ही 64GB स्टोरेज और 4GB रैम वाला वेरियंट 12,990 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च हो सकता है। ऐमजॉन के अलावा इन स्मार्टफोन्स को सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीदा जा सकेगा।
ये फोन मौजूदा जे-सीरीज और ऑन-सीरीज को रिप्लेस करेंगे। स्पष्ट है कि यह दोनों मिड रेंज स्मार्टफोन्स होंगे। सैमसंग अपनी Galaxy M-Series से इंडियन मार्केट में चीन की कंपनियों के किफायती स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देना चाहती है। साथ ही, सैमसंग अपनी इस सीरीज से यंग जेनरेशन को टारगेट करना चाहती है। कंपनी का कहना है कि सैमसंग गैलेक्सी एम स्मार्टफोन्स में पावरफुल डिस्प्ले, पावरफुल कैमरा, पावरफुल बैटरी के अलावा प्रोसेसर भी दमदार होगा।
Galaxy M10 का 16GB स्टोरेज और 2GB रैम वाला वेरियंट 7,990 रुपये से शुरू होगा। वहीं, इसका 32GB स्टोरेज और 3GB रैम वाला वेरियंट 9,490 रुपये के आसपास हो सकता है। दूसरी ओर Galaxy M20 का 32GB स्टोरेज और 3GB रैम वाला वेरियंट 10,990 रुपये से शुरू हो सकता है, साथ ही 64GB स्टोरेज और 4GB रैम वाला वेरियंट 12,990 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च हो सकता है। ऐमजॉन के अलावा इन स्मार्टफोन्स को सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीदा जा सकेगा।
ये फोन मौजूदा जे-सीरीज और ऑन-सीरीज को रिप्लेस करेंगे। स्पष्ट है कि यह दोनों मिड रेंज स्मार्टफोन्स होंगे। सैमसंग अपनी Galaxy M-Series से इंडियन मार्केट में चीन की कंपनियों के किफायती स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देना चाहती है। साथ ही, सैमसंग अपनी इस सीरीज से यंग जेनरेशन को टारगेट करना चाहती है। कंपनी का कहना है कि सैमसंग गैलेक्सी एम स्मार्टफोन्स में पावरफुल डिस्प्ले, पावरफुल कैमरा, पावरफुल बैटरी के अलावा प्रोसेसर भी दमदार होगा।
सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज मौजूदा Galaxy J और Galaxy On सीरीज को रिप्लेस करेगी। इसी के साथ Galaxy A सीरीज में नए एलसीडी वेरिएंट भी उतारे जा सकते हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जो गैलेक्सी ए सीरीज के दो और गैलेक्सी एम सीरीज में एक नए स्मार्टफोन के आने का संकेत दे रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy A सीरीज में व्हाइट के अलावा कई कलर वेरिएंट मिलेंगे तो वहीं Galaxy M सीरीज में लिमिटेड कलर वेरिएंट ही लॉन्च किए जाएंगे।
SamMobile रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy A सीरीज में SM-A305F और SM-A505F मॉडल नंबर वाले दो मॉडल उतारे जाएंगे। SM-A305F स्मार्टफोन 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। यह हैंडसेट ब्लू, ब्लैक, रेड और व्हाइट रंग में मिलेगा। SM-A505F मॉडल 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आएगा जोकि सिल्वर, पिंक, ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।
SamMobile रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy A सीरीज में SM-A305F और SM-A505F मॉडल नंबर वाले दो मॉडल उतारे जाएंगे। SM-A305F स्मार्टफोन 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। यह हैंडसेट ब्लू, ब्लैक, रेड और व्हाइट रंग में मिलेगा। SM-A505F मॉडल 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आएगा जोकि सिल्वर, पिंक, ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।
1 Comments
nice blog
ReplyDelete