sam walton boigraphy in hindi :-



साल 1918 में अमेरिका के ओक्लाहामा में पैदा हुए सैम वॉल्टन मध्यमवर्गीय परिवार से आते थे. कॉलेज के दिनों में ही उनका वास्ता रिटेल सेक्टर से हो गया. जे सी पेन्नी नाम की कंपनी से उन्होंने अपना करियर बतौर सेल्स ट्रेनी शुरू किया. इस दौरान भी वॉल्टन ने सबसे ज्यादा ध्यान कस्टमर सर्विस पर दिया. और यही सीख बाद में ‘वॉलमार्ट’ पर लागू किया. जहां मूलमंत्र था, कस्टमर सर्विस और कम मुनाफे के साथ बिक्री. सेल्स ट्रेनी की नौकरी छोड़कर वो साल 1942 में तीन सालों के लिए सेना में भी शामिल हुए.

बेन फ्रेंकलिन स्टोर को बेहद मशहूर बना दिया:-

सेना की नौकरी से कमाए गए 5 हजार डॉलरऔर रिश्तेदारों की मदद से वॉल्टन ने न्यूपोर्ट, अर्कांसेस में ‘बेन फ्रेंकलिन स्टोर’ की फ्रेंचाइजी ली. यहां भी उनका मूलमंत्र था कि बाकी स्टोर के मुकाबले कम दाम में ज्यादा सर्विस के साथ स्टोर चलाओ. दूसरों को वॉल्टन का ये कॉन्सेप्ट कुछ खास फायदे का सौदा नहीं दिखता था. धीरे-धीरे वॉल्टन की कमाई कई गुना बढ़ती गईऔर आसपास के कई स्टेट में उन्होंने बेन फ्रेंकलिन की फ्रेंचाइजी खरीद ली. लेकिन बाद में सैम वॉल्टन ने खुद का स्टोर खोलने का फैसला लिया.

न्यूपोर्ट से बेंटोनविल पहुंचें सैम:-

साल 1950 में एक अलग और शांत जगह की तलाश में वॉल्टन न्यूपोर्ट से बेंटोनविल पहुंचे. यहां 99 साल की लीज पर जमीन ली और सैम 5 एंड सैम 10 नाम से स्टोर खोला. साल 1960 तक उन्होंने एक के बाद एक 15 दुकानेंखोल डालीं. हालात ये हो गए कि कभी शांत जगह माने जाने वाले बेंटोनविल में एक साथ कई कंपनियां अपने स्टोर खोलने लगी.
Walmart का सफ़र (Walmart Journey In Hindi )


1962
2 जुलाई 1962 को सैम वॉल्टन ने पहला Walmart स्टोर रोजर्स में खोला.

1967
1967 तक वॉल्टन फैमिली ने अमेरिका में 24 स्टोर खोल डाले. जिसमे उन्होंने $12.7 million डॉलर की सामान बेच दिया था.
1969
इस साल Walmart एक कंपनी के रूप में स्थापित हो गया.
1970
इस साल Walmart एक पब्लिक ट्रेड कंपनी के रूप में स्थापित हो गयी. Walmart के पहले शेयर की कीमत $16.50 थी.
1971
1971 में Walmart ने अपना पहला डिस्ट्रीब्यूशन सेण्टर Bentonville, Arkansas में खोला
1972
इस साल Walmart को अपने 51 स्टोर्स के साथ न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (WMT) में जगह मिल गई. इस साल उन्होंने रिकॉर्ड 71 मिलियन की सेल की.
1975
इस साल सैम वॉल्टन ने Walmart चीयर की स्थापना की.
1979
इस साल Walmart फाउंडेशन की स्थापना की गई.
1980
Walmart की $1 बिलियन एनुअल सेल होने बाद वॉल्टन फैमिली ने कंपनी से अलग वॉल्टन फाउंडेशन की स्थापना की.


1983
इस साल सैम वॉल्टन ने सैम’स क्लब की स्थापना की. इसी साल Walmart ने अपने सभी कैश काउंटर को कंप्यूटर आधारित POS से बदल दिया.
1987
Walmart कंपनी ने इस साल दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट सॅटॅलाइट कम्युनिकेशन सिस्टम स्थापित किया जो कि जो कि कंपनी के काम आवाज और विडियो के जरिये करने में मदद करा था.
1988
खरीदारी को और आसान करने के लिए Walmart ने वाशिंगटन, मिस्सोरी में सुपरसेन्टर बनाया जो कि हर सामान का भारी स्टॉक सहेज कर रखता था.
1991
इस साल Walmart ने मेक्सिको की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी के साथ एक जॉइंट वेंचर बनाया और मेक्सिको सिटी में सैम’स क्लब की स्थापना की. इसी के साथ Walmart एक बहुराष्ट्रीय कंपनी बन गई.
1992
1992 में सैम वॉल्टन को “Medal of Freedom” दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने अपना सबसे प्रचलित नारा दिया. यह सम्मान प्राप्त करने के बाद वह 74 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए.

सैम वॉल्टन के बाद रॉब वॉल्टन कंपनी के चेयरमैन बने. इस समय तक पूरी दुनिया में Walmart के कुल 371,000 एम्प्लोय और 1928 स्टोर्स हो गए थे.
1993
इस साल पहली बार कंपनी ने रिकॉर्ड एक ही हफ्ते में $1 बिलियन की सेल की.
1994
इस साल Walmart ने कनाडा में भी वूल्को का अधिग्रहण कर अपने 122 स्टोर्स खोल दिए.
1996
इस साल Walmart ने चीन में अपना पहला स्टोर खोला
1997
इस साल Walmart ने पहली बार $100 बिलियन की एनुअल सेल का रिकॉर्ड बनाया. ऐसा कारनामा करने वाली वह पहली कंपनी बनी.
1998
1998 में Walmart ने ब्रिटेन की एक कंपनी Asda का अधिग्रहण कर ब्रिटेन के मार्किट में अपना पहला कदम रखा.


2000
इस साल Walmart.com की स्थापना की गयी. जो कि कस्टमर्स के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए बनाया गया. इस साल तक Walmart कंपनी के कुल कर्मचारी की संख्या बढकर 11 लाख और स्टोर की संख्या 3989 हो गयी..
2002
इस साल Walmart ने पहली बार Fortune 500 (अमेरिका की 500 सबसे बड़ी कंपनियों) में पहला स्थान प्राप्त किया. इसी साल Walmart ने जापान के बाजार में Seiyu में इन्वेस्ट कर उतरी.
2005
2005 में आये अमेरिका के इतिहास के सबसे भयावह तूफान कटरीना और रीटा के बाद आपदा प्रबंधन में Walmart ने अहम् भूमिका निभाई. Walmart ने $18 मिलियन की राशी और 2450 ट्रक के साथ पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाई.
2007
इस साल कंपनी ने साईट टू स्टोर सुविधा चालू की. जिससे ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट कर स्टोर से सामान प्राप्त कर सकता था.
2009
इस साल चिली में भी कंपनी ने अपना निवेश किया. इसी साल कंपनी ने रिकॉर्ड $400 बिलियन की सेल की.
2010
इस साल कंपनी ने भारती के साथ मिलकर भारत में अपना निवेश कर पहला स्टोर “बेस्ट प्राइस” खोला. इसी साल कंपनी ने यह कमिटमेंट किया कि साल 2015 तक वह भूखे लोगों के लिए 2 बिलियन डालर मदद करेगा.
2011
2011 में Walmart कंपनी ने साउथ अफ्रीका में भी अपने स्टोर खोल दिए. इस तरह Walmart के दुनिया भर में खुल 10000 स्टोर्स हो गए.
2012
इस साल कंपनी ने अपना 50वा स्थापना साल मनाया
2015
इस साल कंपनी ने Mike Duke के स्थान पर Doug McMillon को कंपनी का CEO नियुक्त किया. इस साल तक दुनिया में Walmart के कुल 11,000 स्टोर्स और 23 लाख कर्मचारी हो गए. इस साल Walmart ने चाइना की ईकॉमर्स कंपनी Yihaodian का पूर्ण रूप से अधिग्रहण कर लिया.
2018
इस साल Walmart ने भारत की सबसे बड़ी इ-कॉमर्स कंपनी में शुमार फ्लिप्कार्ट की 77% फीसदी हिस्सेदरी खरीदकर भारत में एक बड़ा निवेश किया हैं.


. वॉलमार्ट अमेरिका की ऐसी कंपनी है जिसका रेवेन्यू प्राइवेट कंपनियों में दुनिया में सबसे ज्यादा है. उसका कुल रेवेन्यू 31.33 लाख करोड़ (482 अरब डॉलर) है और रोज की कमाई 8600 करोड़ रुपए.2. वॉलमार्ट के मालिक और संस्थापन सैम वालटन एक जमाने में अमेरिकी डिपार्टमेंटल स्टोर जेसी पैनी के कर्मचारी थे. फिर उन्होंने वो नौकरी छोड़कर अपना एक स्टोर खोला. ये शुरुआत उन्होंने 1962 में की थी.3. शुरुआती बरस में वॉलमार्ट को घाटा हुआ, क्योंकि सैम ने स्टोर को किराए पर लिया था और वो सामान को बहुत कम दरों पर बेचते थे. लेकिन बाद में उन्होंने कई कंपनियों से सीधे संपर्क कर सामान सस्ते में लेना शुरू किया. इससे उनके सामानों की बिक्री तो बढ़ी ही और मुनाफा भी होने लगा. इसके बाद भी शुरुआत साल में उन्हें कई झटके लगे।
4. फिर देखते ही देखते वाल्टन ने एक ही शहर में कई डिपार्टमेंटल स्टोर खोल लिए. उनका फंडा यही था कि कंपनी से सीधे सस्ते में सामान खरीदो और इसे सबसे कम कीमत में बाजार में बेचो. 1969 में उन्होंने वॉलमार्ट के नाम से नई कंपनी स्थापित की. उसमें एक क्लब चेन भी शामिल थी.5. अब दुनियाभर में वॉलमार्ट के 11,718 स्टोर्स हैं साथ ही 28 देशों में अपने क्लबों की चेन भी. वह दुनिया की सबसे ज्यादा कर्मचारियों वाली अकेली प्राइवेट कंपनी है. उसके पास कुल 23 लाख कर्मचारी हैं.
.
6. अब भी इस कंपनी का स्वामित्व वाल्टन परिवार के पास है. उनके पास इस कंपनी की 50 फीसदी की हिस्सेदारी है. ये दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी है. साथ ही अमेरिका के सबसे बड़े रिटेलर भीवॉल्मार्ट भारतीय कंपनी के 10 सदस्यों वाले बोर्ड में तीन डायरेक्टर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त कर सकता है. इसके अलावा फ्लिपकार्ट को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कराया जा सकता है
7. वॉलमार्ट ने अमेरिका से बाहर जब ब्रिटेन, दक्षिण अमेरिका और चीन में अपने स्टोर खोले तो ये जबरदस्त तौर पर सफल रहे जबकि कंपनी को दक्षिण कोरिया और जर्मनी बुरी तरह विफलता रहे.8. वॉलमार्ट भारत में वर्ष 2006 से है. भारत में उन्होंने भारती एंटरप्राइजेज के साथ गठबंधन करके रिटेल मार्केट में प्रवेश की कोशिश की लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली. अब वो कई शहरों में ट्रेडर्स के साथ थोक सामानों की बिक्री के स्टोर चलाते हैं, उसमें भी उन्हें वॉलमार्ट के नाम के इस्तेमाल की अनुमति नहीं मिल पाई.